Report by manisha yadav
रायपुर. राजधानी के गीतांजलि नगर, बिरगांव, शंकर नगर समेत कई इलाकों पर ड्रग डिपार्टमेंट ने दबिश देकर रेड मारी है. गीतांजलि नगर स्थित बजरंग औषधि भंडार पर कार्रवाई जारी है. साथ ही सैकड़ों कार्टून दवाई जब्त की गई है, जिसे सैंपल के लिए लैब भेजा गया है.
बता दें कि, आयुर्वेदिक औषधि युक्त दवाइयों में एलोपेथी केमिकल मिलावट की शिकायत मलने पर रेड की कार्रवाई की गई. इस दौरान ड्रग डिपार्टमेंट की 4 टीम शहर के कई इलाकों में दबिश देकर छानबीन कर रही है.