Report by manisha yadav
रायपुर। बजट सत्र के दौरान बीजेपी हल्ला बोल आंदोलन करेगी. स्थानीय मुद्दों पर प्रदेश भर में 2 महीने का आंदोलन होगा. भाजपा अलग-अलग तरीके से आंदोलन करेगी. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कही.
भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ परिसर में प्रदेशभर के मोर्चा प्रकोष्ठों की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा ें कहा कि पहली बार महत्वपूर्ण बैठक हुई है, जिसमें महिला, युवा, किसान, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश स्तर के अध्यक्ष, प्रभारी, महामंत्री संगठन शामिल हुए. आगे के लिए कार्ययोजना बनी है. अलग-अलग मोर्चे ने 2 महीने की कार्ययोजना प्रस्तुत की है. सब अलग-अलग तरीके से स्थानीय मुद्दे पर आंदोलन करेंगे. आने वाले समय में 2 महीने का अभियान होगा.
बता दें कि भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ परिसर में प्रदेशभर के मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यसमिति और पदाधिकारी की बैठक हुई, जिसमें बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, संगठन महामंत्री अजय जामवाल शामिल हुए थे. सभी प्रकोष्ठ को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई.