Today

टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, विशेष शिक्षक के 100 पदों पर होगी भर्ती

Report by manisha yadav

रायपुर। टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने विशेष शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश में स्वीकृत 884 पदों में से 100 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। विशेष शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि यहां आरक्षण के आधार पर छूट दी जा सकती है। फिलहाल नोटिफिकेशन के बाद ही स्पष्ट हो जाएगा कि किस वर्ग को कितने वर्ष की छूट दी गई है।

CG Teacher Vacancy 2025


उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेशभर के शालाओं में स्पेशल एजुकेटर के लिए भर्ती के लिए कहा था। वहीं अब आदेशानुसार यह भर्ती निकाली गई है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी हुई है। विशेष शिक्षक भर्ती के लिए अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। 100 पदों पर स्वीकृति मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती के आदेश जारी किए हैं। वहीं अब जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसमें आवेदन करने की तारीख समेत अन्य जानकारियां दी जाएंगी। 
विशेष शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया की डिग्री होनी चाहिए। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ही इस पद के लिए आवेदन कर सकत हैं। इसके साथ ही प्राइमरी टीचर के लिए RCI मान्यता प्राप्त D.Ed. स्पेशल एजुकेशन या समकक्ष कोर्स, साथ में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। अगर आप अपर प्राइमरी टीचर के लिए आवेदन कर रहे है तो RCI मान्यता प्राप्त B.Ed. स्पेशल एजुकेशन या समकक्ष कोर्स, साथ में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। अगर आप सेकेंडरी टीचर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी या म्यूजिक) और B.Ed. स्पेशल एजुकेशन या समकक्ष कोर्स अनिवार्य किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *