Today

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन, दुबई में ली आखिरी सांस

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है. परवेज मुशर्रफ ने दुबई में आखिरी सांस ली. काफी वक्त से वे अस्पताल में भर्ती थे. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ को देश से निकाला दिया गया था और वह दुबई में जाकर बस गए थे.

कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे परवेज मुशर्रफ

पाकिस्तानी सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ को दिल और उम्र संबंधी दूसरी कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं. परवेज मुशर्रफ ने ही 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बिना बताए भारत के खिलाफ कारगिल युद्ध की शुरुआत की थी. उन्होंने सेनाध्यक्ष रहते तख्तापलट कर पाकिस्तान में मार्शल लॉ भी घोषित किया था.

परवेज मुशर्रफ ने रची थी करगिल युद्ध की साजिश

जनरल परवेज मुशर्रफ करगिल युद्ध के वक्त पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख थे. बताया जाता है कि उन्होंने करगिल को लेकर पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ को अंधेरे में रखा था. मुशर्रफ ने 1999 में उस वक्त सैन्य तख्तापलट किया, जब नवाज शरीफ श्रीलंका में थे. बाद में उन्होंने खुद को पाकिस्तान का राष्ट्रपति घोषित कर दिया. इस रक्तविहीन क्रांति में नवाज पर श्रीलंका से आ रहे मुशर्रफ के विमान का अपहरण करने और आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में उन्हें परिवार के 40 सदस्यों के साथ सऊदी अरब निर्वासित कर दिया गया था.

नवाज शरीफ ने परवेज मुशर्रफ को बनाया था चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद नवाज शरीफ ने परवेज मुशर्रफ को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाया था. बाद में नवाज शरीफ ने शक के आधार पर जनरल परवेज मुशर्रफ को सेना प्रमख के पद से हटा दिया था. नवाज शरीफ ने परवेज मुशर्रफ के स्थान पर जनरल अजीज को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाए जाने की घोषणा की थी. हालांकि, नवाज शरीफ यह नहीं समझ पाए कि जनरल अजीज भी परवेज मुशर्रफ के ही वफादार हैं. आखिरकार शरीफ जिस सैन्य तख्तापलट की आशंका से घिरे थे वह हो ही गया और परवेज मुशर्रफ ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया था.