Today

इस्लाम के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, दूसरी मुस्लिम फंड संस्था पर रुपये निकालने उमड़े लोग

Report by manisha yadav

मुस्लिम फंड संस्था में करोड़ों की रकम डूबने के बाद हरकत में आए आमजन के दूसरे मुस्लिम फंड से भी अपनी रकम निकालने का सिलसिला जारी है। जिस वजह से मुस्लिम फंड ने दो दिन तक अपने कार्यालय का शटर गिरा दिया है। बताया जा रहा है कि कैश का बंदोबस्त करने के चलते ही मुस्लिम फंड ने अपना शटर गिराया है।

इधर, मंगलवार को आमजन का हुजूम दिन भर मुस्लिम फंड कार्यालय पर उमड़ता रहा। ज्वालापुर में इन दिनों मुस्लिम फंड संस्था गबन प्रकरण सुर्खियो में है। आमजन की करोड़ों की जमापूंजी का गबन कर लिया गया है। संस्था संचालक मुख्य आरोपी अब्दुल रज्जाक, मुन्ना और मसरुर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस तफ्तीश में साफ हो चुका है कि विदेश से सौ करोड़ की फंडिंग एवं पुरानी करेंसी चेंज कराने के लालच में फंसकर संस्था संचालक ने आमजन के करोड़ों डुबा दिए। पूरे प्रकरण में शामिल रहे अन्य आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस हाथ पांव पटक रही है। वहीं इस संस्था के बाद अन्य संस्थाओं में जमा अपनी अपनी रकम निकालने में आमजन जुटे है।

क्षेत्र में संचालित दूसरी संस्था से आमजन अपनी रकम निकाल रहे हैं।  रविवार को संस्था का कार्यालय बंद था। लिहाजा सोमवार को आमजन अधिक लोग रकम निकालने पहुंचे थे। वहीं जब मंगलवार को लोग पहुंचे तब सामने आया कि संस्था ने कार्यालय दो दिन के लिए बंद होने का नोटिस मुख्य द्वार पर चस्पा कर दिया है।

मंगलवार को महिलाएं दिन भर कार्यालय के बाहर ही बैठी रहीं। माना जा रहा है कि रकम न होने पर संस्था संचालकों ने दो दिन कार्यालय बंद रखने का फैसला लिया ताकि रकम का इंतजाम कर सकें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *