Report by manisha yadav
दंतेवाड़ा। बस्तर पंडूम के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल रेमन डेका ने दंतेवाड़ा के आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी का दर्शन और पूजन कर प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना की । साथ ही बस्तर पंडूम के संभागीय स्तरीय कार्यक्रम का अवलोकन किया।
बस्तर पंडुम सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, हमारे रीति-रिवाजों और हमारे मूल्यों का संगम है। यह हमारे पूर्वजों की परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का एक खूबसूरत जरिया है। बता दें कि कल दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में ‘बस्तर के राम’ पर आधारित काव्य पर प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास किमी की प्रस्तुति पर झूम उठे दर्शकों पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।