
वैश्विक राजनीति में अपने बयानों और फैसलों से उथल-पुथल मचाने वाले ट्रंप अपनी राजधानी में फैली गंदगी से परेशान चल रहे हैं। शुक्रवार को ट्रंप ने कहा कि पिछले एक महीने में पीएम मोदी, पीएम स्टार्मर, राष्ट्रपति मैक्रों समेत कई वैश्विक नेता उनसे मिलने के लिए वाशिंगटन आए थे और वह नहीं चाहते थे कि यह वैश्विक नेता वाशिंगटन में सरकारी भवनों के आसपास लगे तंबू या दीवारों पर बनी पेंटिंग्स को देखें। ट्रंप ने कहा कि इसलिए मैंने व्हाइट हाउस आने के उनके रास्ते को बदलवा दिया था। इसके साथ ही मैंने शहर को साफ करने का आदेश भी दिया था।