Report by manisha yadav
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। कहीं गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार से उत्तर तेलंगाना तक और उत्तर मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई में व्यापक द्रोणिका है। इसके प्रभाव से बस्तर संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभागों के पूर्वी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। बस्तर संभाग के जगदलपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। इसके अलावा एक-दो स्थानों पर वज्रपात और अंधड़ चलने की भी संभावना जताई गई है।
इस बीच छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के पड़ने के साथ तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सोमवार को राजनांदगांव जिला 43.5 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं बिलासपुर, रायपुर और पेंड्रा रोड में भी तेज गर्मी पड़ी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा।
सोमवार को रायपुर में दिन का तापमान 41.2 डिग्री रिकार्ड किया गया था। पहाड़ी और वनांचल को छोड़ मैदानी इलाकों दुर्ग-भिलाई, रायपुर, बेमेतरा, राजनांदगांव, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सभी जिलों में तापमान 41 डिग्री से ऊपर है। सोमवार की शाम को मौसम विभाग ने बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा में अलग-अलग स्थानों पर सतही हवा और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया था। मंगलवार को भी बस्तर संभाग के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।
रायपुर जिले में मौसम साफ रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार रायपुर शहर में आकाश मुख्यतः साफ रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियर और रात का न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियल के आसपास रहने की संभावना जताई है। जिले में हल्की हवा के साथ कहीं–कहीं गरज-चमक और छींटे पड़ने की संभावना बनी रहेगी। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के मुताबिक द्रोणिका के प्रभाव से बस्तर संभाग के कई जिलों में बारिश की संभावना है।