Today

रायपुर और बिलासपुर में अपराध का बढ़ता खतरा: पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

Report by manisha yadav

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मंत्री व विधायक उमेश पटेल के द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने आंकड़ों सहित दिए। उन्होंने बताया कि डकैती को छोड़कर बलात्कार, हत्या व लूट के मामले में रायपुर नंबर वन पर है वहीं अपहरण में बिलासपुर टॉप पर जबकि दूसरे स्थान में रायपुर में है। कोरबा व जांजगीर चांपा में डकैती के 1-1 मामले दर्ज किए गए है।


विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने रायगढ़ जिले सहित प्रदेश में जनवरी 2024 से 2025 तक हत्या, लूटपाट, अपहरण, चोरी, डकैती और बलात्कार के दर्ज मामलों के संबंध में सवाल किया। इसके साथ अपराध को रोकने के लिए किए गए उपायों की जानकारी मांगी। गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में साल 2024 से 2025 के बीच हत्या के 1114, लूट के 458, अपहरण के 3644, चोरी के 7960, डकैती के 56 और बलात्कार के 3191 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें रायगढ़ जिला हत्या के मामले में तीसरा, लूट में पांचवा, अपहण में दसवां, चोरी में पांचवा, डकैती में पांचवा और बलात्कार के मामले में छठवें स्थान पर है। डकैती को छोड़कर रायपुर में बलात्कार, हत्या व लूट के मामलों में पहले स्थान पर है।

यहां पिछले एक साल में हत्या के 93, लूट के 80, अपहरण के 515, चोरी के 1645, डकैती के 9 और बलात्कार के 268 मामले दर्ज किए गए। जबकि 2025 में बलात्कार के 21, हत्या के 15, लूट के 7 व अपरहण के 30 मामले दर्ज किए गए है, जबकि अपहरण के मामले में बिलासपुर पहले स्थान पर वहां 32 मामले दर्ज किए गए है।


इन सब आंकड़ों में बलात्कार के आंकड़े सबसे ज्यादा चौकाने वाले हैं, प्रदेश में एक साल के भीतर बलात्कार के 3191 केस दर्ज किए गए हैं. इस हिसाब से रोज प्रदेश में 8 से 9 महिलाएं बलात्कार का शिकार हो रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *