Today

IND vs BAN: पहले टेस्ट में पिच का महत्व, किसे मिलेगी मदद?

Report by manisha yadav

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का मंच तैयार है. दोनों टीमों ने प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहाया. अब एक्शन की तैयारी है. पहला टेस्ट चेन्नई के एम चिदंबरम यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार में हैं. यहां की पिच कैसी होगी ये बड़ा सवाल है. रोहित शर्मा के मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि तीन स्पिन के साथ उतरना चाहिए या फिर तीन तेज गेंदबाजों को यहां खिलाना चाहिए. चलिए हम पिच रिपोर्ट के बारे में समझते हैं.

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, चेन्नई में होने वाला भारत-बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच लाल मिट्टी की पिच पर होगा. ऐसी पिच पर गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद होती है. उछाल एक समान होता है. शुरुआत में तेज बॉलर को मदद मिलती है, फिर खेल आगे बढ़ने पर पिच का मिजाज स्पन फ्रेंडली हो जाता है. ऐसे में माना जा रहा है कि चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है.

क्या बोले पिच क्यूरेटर

चेन्नई टेस्ट मैच से पहले एक अनुभवी पिच क्यूरेटर ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है. ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में उसने कहा कि ‘पिछले कुछ सप्ताह से चेन्नई में बहुत गर्मी है. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है. मुझे पता चला है कि पिच पर पर्याप्त पानी डाला जा रहा है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा अत्यधिक गर्मी के कारण पिच खुरदरी होती जाएगी. ऐसी स्थिति में मैच के आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों का महत्व बढ़ जाएगा. यही कारण हो सकता है कि बल्लेबाज स्पिनरों की मददगार पिचों पर अभ्यास कर रहे हैं.’

चेपॉक के मैदान की बात करें तो यहां की पिच पर

के पिच की बात करें तो इस मैदान पर भारत ने अब तक 34 टेस्ट खेले हैं. 15 जीते, जबकि 7 में हार मिली. 11 मैच ड्रा रहे. 1 टाई भी हुआ. इस मैदान पर भारत ने आखिरी टेस्ट मैच 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसने 317 रन से जीत दर्ज की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *