We are proud to introduce Dainik Lok Kiran 's Dynamic website among our readers.. Thanks To Our Readers For Their Support ... Thats Why We are The Fastest Growing Newspaper In Chhattisgarh..
छत्रपति संभाजीनगर. महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) सांसद इम्तियाज जलील की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का रविवार को दूसरा दिन है। गौरतलब है कि राज्य और केंद्र सरकार ने औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने का फैसला किया है। इस फैसले के खिलाफ श्री जलील ने शनिवार से जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया। इस बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे ने श्री जलील से इतिहास पढ़ने को कहा है और आरोप लगाया है कि वह (श्री जलील) शहर का नाम बदलने के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शहर अध्यक्ष शिरीष बोरालकर ने कहा कि यह एक बार फिर साबित हो गया है कि एआईएमआईएम मुगलों और निजामों की वारिस है।