Today

भारत ने विश्व चैंपियन जर्मनी को 3-2 से हराया

Report by manisha yadav

हॉकी विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को विश्व चैंपियन जर्मनी को 3-2 के करीबी अंतर से पराजित किया. राउरकेला स्थित कलिंग स्टेडियम में खेले गए मैच में स्ट्राइकर सुखजीत सिंह के दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की मदद से भारत ने पहले मैच में जर्मनी को 3-2 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. विश्व कप के निराशाजनक अभियान के बाद यह भारत का पहला मुकाबला था.

जनवरी में घरेलू सरजमीं पर खेले गए विश्व कप के क्वार्टर फाइनल से भारत को बहार होना पड़ा था. इस हार के बाद चयनकर्ताओं ने कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया था लेकिन 26 वर्षीय सुखजीत बच गए थे, उन्होंने 31वें और 42वें मिनट में मैदानी गोल दागे. टूर्नामेंट में अब तक संयुक्त रूप से शीर्ष स्कोरर में शामिल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिलाई थी. भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित हुए विश्व कप में हरमनप्रीत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.

मैच के 42वें मिनट तक भारत ने 3-0 से बढ़त बना ली थी जिसके बाद जर्मनी के लिए पॉल फिलिप कॉफमैन और माइकल स्ट्रुथॉफ ने 1-1 गोल किए. कॉफमैन ने 44वें और स्ट्रुथॉफ ने 57वंं मिनट में गोल दागे. जर्मनी की टीम में विश्व कप जीतने कई खिलाड़ी मौजूद थे जो पेनल्टी कॉर्नर से गोल करने में जूझते नजर आए. जर्मनी को छह पेनल्टी कॉर्नर मिले जबकि भारत ने चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए. भारत का अगला मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा.