Today

चोट का कहर: MI, SRH और DC के तीन बड़े खिलाड़ी IPL 2025 से बाहर, टीमों को लगा बड़ा झटका

Report by manisha yadav

3 Teams Changed most captains in IPL Histroy: चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 का रोमांच थम चुका है. अब आईपीएल 2025 की बारी है. सभी क्रिकेट फैंस 22 मार्च का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस दिन 18वें सीजन का ओपनिंग मैच होना है. आज से ठीक 11 दिन बाद आईपीएल 2025 शुरू हो जाएगा. इस बार 10 में 5 टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में होंगी. लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर, पंजाब किंग्स, आरसीबी जैसी टीमों ने कप्तान बदला है. आईपीएल के इतिहास में इनमें केकेआर को छोड़ दें तो बाकी चार टीमों के खाते में एक भी खिताब नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इन टीमों ने किसी एक कप्तान पर भरोसा नहीं किया. आइए जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कप्तान बदलने वाली टॉप 3 टीमों के बारे में.

दरअसल, आईपीएल का आगाज 2008 में हुआ था, तब से लेकर अब तक 17 सीजन हो चुके हैं. इस बार 18वां होना है. पिछले 17 साल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सफल टीमें रही हैं. मुंबई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार, जबकि चेन्नई ने एमएस धोनी की कप्तानी में 5 बार खिताब जीता है. इन दोनों टीमों ने अपने कप्तानों पर भरोसा बनाए रखा, जो उनकी सफलता का मुख्य कारण है. वहीं 3 टीमें ऐसी हैं, जो लगातार कप्तान बदलती रहीं इसलिए ट्रॉफी जीतने के मामले में फिसड्डी रहीं.

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कप्तान बदलने वाली टीमें

  1. पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स XI पंजाब)

इस टीम ने सबसे ज्यादा कप्तान बदले हैं. 2008 से लेकर 2025 तक यह टीम 16 कप्तान बदल चुकी है. इस बार श्रेयस अय्यर कप्तानी करते दिखेंगे. पंजाब टीम ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है. इस बार वो इस सूखे को खत्म करना चाहेगी.

  1. दिल्ली कैपिटल्स (पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स)

दिल्ली कैपिटल्स भी पहले सीजन यानी 2008 से आईपीएल का हिस्सा है, लेकिन आज तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई. टीम ने कई बड़े नामों को कप्तान बनाया, लेकिन ट्रॉफी का सूखा जारी है. इस बार टीम अक्षर पटेल की कप्तानी में मैदान पर उतर सकती है. अब तक इस फ्रेंचाइजी ने 14 कप्तान बदले हैं.

  1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले 17 सालों में सिर्फ एक खिताब जीता है. साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में यह टीम चैंपियन बनी थी. अब तक 10 खिलाड़ी टीम की अगुवाई कर चुके हैं. सबसे लंबे समय डेविड वॉर्नर कप्तान रहे, जि्होंने 67 मैचों में कप्तानी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *