Today

नवरात्रि पर्व पर मंदिरों के आसपास विशेष स्वच्छता अभियान,महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर सभी जोन आयुक्तों को निर्देश जारी

Report by manisha yadav

 रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नवरात्रि पर्व को देखते हुए राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जोन स्तर पर जोन क्षेत्र के वार्डों में स्थित मंदिरों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ – सफाई कराने, मंदिरों के आसपास अतिक्रमण न हो और मवेशियों के कारण यातायात बाधित न हो, इसका विशेष ध्यान रखने का आदेश दिया है.

महापौर ने आदेशित किया है कि 30 मार्च से 6 अप्रेल तक चैत्र नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर जोन अंतर्गत मंदिरों के आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान, मंदिरों के आसपास अतिक्रमण न हों और मवेशियों के कारण मंदिरों के आसपास यातायात बाधित न हो, इस हेतु चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान सभी जोन कमिश्नरगण सतत मॉनिटरिंग करवाना सुनिश्चित करें, ताकि श्रद्धालुजनो को नवरात्रि पर विशेष आराधना पर्व के दौरान मंदिरों के आसपास स्वच्छ वातावरण हो.

आयुक्त श्री विश्वदीप ने सभी जोन कमिश्नरों को महापौर श्रीमती मीनल चौबे के आदेशानुसार नवरात्रि पर्व को देखते हुए जोन क्षेत्र में स्थित मंदिरों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ – सफाई कराने निर्देशित किया है.आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया है कि नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिरों के आसपास के क्षेत्र की विशेष सफाई करवाने के साथ इसका विशेष ध्यान रखा जाना सुनिश्चित करें कि मंदिरों के आसपास अतिक्रमण न हों और मवेशियों के कारण यातायात बाधित न हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *