Today

इंटरनेशनल ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़

Report by manisha yadav

नोएडा.  यूपी के नोएडा में पुलिस ने गेमिंग साइट की बड़ी सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया है। यह दुबई से ऑपरेट हो रहा था जिसके तार D कंपनी से जुड़े बताये जा रहे है। इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक दुर्ग पुलिस की कार्रवाई के बाद नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने महादेव बुक ऐप पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अवैध सट्टे का यह आनलाइन कारोबार ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एलिस्टोनिया सोसायटी में चल रहा था। एक एफआईआर के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यहां एक गेमिंग साइट के जरिये सट्टेबाजी को अंजाम दिया जा रहा था।

अब तक की जानकारी के मुताबिक बैटिंग का मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर दुबई में बैठकर यह सट्टेबाजी चला रहा है। पुलिस को 60 के करीब अकाउंट्स की जानकारी हाथ लगी है और इन खातों में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ है।
नोएडा पुलिस ने इस मामले में अब तक 100 मोबाइल फोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स, एटीएम कार्ड्स, सिम बरामद और खाते में डेढ़ करोड़ रुपये सीज किए हैं।

अब तक पुलिस ने 16 आरोपियों को पकड़ा है। ये सभी आरोपी दुबई से ट्रेनिंग लेकर आए थे। फिलहाल, नोएडा पुलिस ईडी और NIA को भी संपर्क करेगी।
इसके अलावा, 14 लोग झांसी, 1 लखनऊ, जालौन से एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। ये आरोपी सेक्टर -108 के एक फ्लैट में रहते थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ 420, 467, 468, 469, 471, 120B, 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

दुर्ग पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज

Greater Noida: थाना सूरजपुर क्षेत्र के अल्टोनिया सोसाईटी में ऑन लाइन सट्टे का पर्दाफाश करने वाली छत्तीसगढ़ पुलिस अब खुद मुश्किलों में फंस गई है। थाना सूरजपुर में अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आपको बता दें कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के अल्टोनिया सोसाईटी में शनिवार को ऑन लाइन सट्टे का पर्दाफाश छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस द्वारा करने का दावा किया गया था। इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

डीसीपी रामबदन सिंह ने Steel City online को बताया कि थाना सूरजपुर में अल्टोनिया सोसाईटी में मैनेटेंस मैनेजर विनोद कुमार कसाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 फरवरी को करीब 3.00 बजे दो गाड़ी जिनके नम्बर CGO-7AN-9199 और CGO-5N 2510 गाडिय़ों में कुछ अज्ञात लोग आए जो अपने आप को दुर्ग जिले (छत्तीसगढ़) के पुलिसकर्मी बता रहे थे। वह टॉवर नंबर ए में फ्लैट ए-901 में रहने वाले कुछ लोगों से मिलने आए थे। यहां अंकित कनौजिया, विशाल कुशवाहा व उनके साथियों को तथा उनकी कार यूपी-38 जेड-8287 को साथ लेकर बिना कुछ बताए चले गए।

इस मामले में अब गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने धारा-365 (अनुचित रूप से कैद करने के लिए व्यक्ति का अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है। थाना सूरजपुर प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को अज्ञात लोग जिस फ्लैट में आए थे वह फ्लैट में लगभग 2 घंटे रूके थे। सीसीटीवी में उनके साथ 4 लोग जाते हुए दिखे हैं। इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस के अधिकारियों से संपर्क कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *