Report by manisha yadav
RRR एक्टर Jr NTR की पूरी दुनिया फैन है. एक्टर्स को लेकर लोगों की यह दीवानगी कई बार मुश्किल खड़ी कर देती है. कुछ ऐसा ही हुआ जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ. एक्टर एक प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां अचानक एक फैन धक्का मारते हुए उनके गले से लग गया. फ्रेंड की अजीबो गरीब हरकत हर किसी को सखते में डाल दी, लेकिन एक्टर ने इस विपरीत परिस्थिति को काफी अच्छे हेडल किया.
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें Jr NTR का एक फैन सिक्योरिटी गार्ड्स के पैरों के बीच से घुसकर अचानक ही स्टेज पर पहुंच गया और लपककर जूनियर एनटीआर को पकड़ लिया. Jr NTR के साथ-साथ स्टेज पर मौजूद बाकी सब लोग भी एकदम घबरा गए. जूनियर एनटीआर का चेहरा देखने वाला था. लेकिन उन्होंने किसी तरह स्थिति संभाल लिया. उन्होंने आपा खोए बगैर उस फैन का हाथ खुद से हटाया और फिर उसके कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाया. बाद में जूनियर एनटीआर वहां से स्माइल करते हुए आगे बढ़ गए.
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोकेटर की और तारीफ करते नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों ने इसमें कई तरह का कमेंट किया है. फैंस ने यहां तक बोल दिया है कि अगर कोई बॉलीवुड एक्टर होता तो जूनियर एनटीआर की तरह रुकता नहीं, बल्कि वह फैन को धक्का मार कर हटा देता और आगे बढ़ जाता.