Today

कैलाश खेर पर कॉन्सर्ट के दौरान हमला

Report by manisha yadav

सिंगर कैलाश खेर पर एक कंसर्ट के दौरान हमले की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो लोगों ने उन पर  पानी की बोतल फेंक दी। वे उनसे अपनी पसंद का गाना गाने की मांग कर रहे थे। यह घटना कर्नाटक की है। यहां कैलाश खेर के अलावा अर्जुन जनन्या, अरमान मलिक, रघु दीक्षित, विजय प्रकाश जैसे कलाकार भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि हम्पी उत्सव के दौरान उन पर हमला हुआ। 

नाराज होकर फेंकी बोतल
सिंगर कैलाश खेर पर कर्नाटक में एक कंसर्ट के दौरान हमले की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि दो लोग उनसे अपनी पसंद के गाने की मांग कर रहे थे और नाराज होकर पानी की बोतल फेंककर मार दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलाश खेर पर हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

कैलाश खेर हुए इमोशनल
कर्नाटक में 27 जनवरी से हम्पी उत्सव चल रहा है। कैलाश खेर और कई सिलेब्स यहां परफॉर्म करने पहुंचे थे। कैलाश खेर की तरफ से इस मामले पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने रीसेंटली एक  ट्वीट किया है। इसमें लिखा है, जब पुनीत राजकुमार जी को कैलासा संगीतमय श्रद्धांजलि दीऔर एक गीत श्रृंखला उन्हीं पे फिल्माए हमारे कन्नड़ा गीतों की प्रस्तुत की। पूरा विजयनगर साथ गा रहा, झूम रहा,भावाकुल हो रहा  #KailasaLiveInConcert का #HampiUtsav2023 का समापन बहुत भावनात्मक रहा। साथ में अपनी क्लिप भी पोस्ट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *