Today

होलिका दहन में सभी बुराइयों को भस्म करें – कमलनाथ

Report by manisha yadav

भोपाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नागरिकों को होलिका दहन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को इस दिन अपनी सभी बुराइयों को जलाकर भस्म कर देना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि होलिका दहन के पर्व पर सभी बुराइयों को जलाना हमारी सनातन धर्म की परंपरा है। उन्होंने साथ ही राज्य के रतलाम में आयोजित ‘महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता’ से जुड़े विवाद का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि यह हिंदू धर्म का अपमान है। उन्होंने कांग्रेस के साथियों से अनुरोध किया कि वे अपने गांव और शहर में बुराई के पुतले जलाएं और अच्छाई को जागृत करने के लिए सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके साथ ही रात्रिकाल में परंपरा अनुसार होलिका दहन में भाग लें।
कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी होलिका दहन पर्व की नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।