Today

चांदी में हालमार्क अनिवार्य करने की मांग, कमल सोनी ने केन्द्र सरकार से की अपील

Report by manisha yadav

रायपुर। केन्द्रीय बजट पहली फरवरी को पेश किया जाना है,ऐसे में व्यापारिक संगठन अपनी ओर से सुझाव दे रहे हैं ताकि व्यापारिक हित में सार्थक निर्णय लिया जा सके। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन जिनके पदाधिकारियों ने अपने पद संभालने के बाद से लगातार सराफा कारोबारियों के पक्ष में आवाज बुलंद की है। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी व महासचिव प्रकाश गोलछा ने अपनी ओर से कुछ सुझाव प्रेषित किए हैं हमने एक राष्ट्र एक दर का सुझाव दिया है। इसी के साथ सोने की तरह चांदी में भी हालमार्क अनिवार्य किये जाने की मांग की है। सोने व चांदी पर जो आयात शुल्क छह फीसदी है उसे घटाकर चार फीसदी किया जाना चाहिए।  

उन्होने बताया कि डेविट व क्रेडिट कार्ड स्वैप करने पर जो शुल्क देना पड़ता है वह अनावश्यक हैं इसे समाप्त किया जाना चाहिए। आभूषणों के निर्माण पर लगने वाली जीएसटी को पांच से कम करके तीन फीसदी किया जाना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *