Report by manisha yadav
तिरुवनंतपुरम. केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने शुक्रवार को विधानसभा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत पिनाराई विजयन सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया।
वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में 91 सीटों की तुलना में 2021 में 140 विधानसभा सीटों में से 99 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता में आई माकपा के नेतृत्व वाली सरकार का यह दूसरा पूर्ण बजट है।
श्री बालगोपाल ने कहा कि सरकार मौजूदा आर्थिक मंदी के मद्देनजर आम लोगों पर बोझ डाले बिना अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिए साहसिक कदम उठा रही है।