Report by manisha yadav
नयी दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय बैंकों को हजारों करोड़ रुपए का चूना लगाने वाले भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को इंटरपोल से मिली राहत पर चिंता जताते हुए कहा है कि सरकार ने उसे सजा देने के लिए ठोस प्रयास नहीं किए।
श्री खड़गे ने ट्वीट कर कहा, “विपक्षी नेताओं के लिए ईडी-सीबीआई पर मोदी जी के ‘हमारे मेहुल भाई’ के लिए इंटरपोल से रिहाई। जब ‘परम मित्र’ के लिए कर सकते हैं संसद ठप्प, तो ‘पुराना मित्र’ जिसको किया था 5 साल पहले फ़रार, भला उसकी मदद से कैसे करें इंकार। डूबे देश के हज़ारों करोड़,’न खाने दूंगा’ बना जुमला बेजोड़।”
खबरों के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक को 13,000 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस हटा दिया है। खबरों के अनुसार मेहुल ने एंटीगुआ हाई कोर्ट में इस सम्बंध में याचिका दायर की थी।