Report by manisha yadav
भोपाल, मध्यप्रदेश में आज से खेलों के महाकुंभ ‘खेलो इंडिया’ यूथ गेम्स 2022 का भव्य आगाज होने जा रहा है, जिसमें देश भर के लगभग छह हजार खिलाड़ी शिरकत करेंगे।
राजधानी भोपाल में आज शाम एक भव्य समारोह के साथ इस कार्यक्रम का आगाज होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर, विभाग के राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक और प्रदेश की खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित रहेंगे।
समारोह में ओडिशा के इलेक्ट्रानिक्स, आईटी, स्पोर्ट्स एवं यूथ वेलफेयर मंत्री तुषारकांति बेहरा और अरूणाचल प्रदेश के खेल मंत्री मामा नटुंग भी शामिल होंगे। पहली बार मध्यप्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह की भव्य तैयारी की गयी है। यहां के टी टी नगर स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर लगभग 100 मीटर लंबा स्टेज बनाया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाया गया है। इसमें नर्मदा घाट, खजुराहो मंदिर, भीम-बेटका, श्री महाकाल महालोक, साँची स्तूप, ओरछा के मंदिर, भेड़ाघाट और ग्वालियर फोर्ट बनाया गया है।
इस समारोह के पूर्व कल मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धूमधाम के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रारंभ होंगे और हिंदुस्तान का दिल धड़का दो 13 दिन के लिए शुरू हो जाएगा।
आयोजन के तहत आगामी 11 फरवरी तक प्रदेश के नौ शहरों में विभिन्न खेल आयोजित होंगे। पूरे आयोजन में प्रदेश के विभिन्न शहरों के 23 स्थानों पर 27 खेलों का आयोजन होगा।
राजधानी भोपाल के अतिरिक्त इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, मंडला, बालाघाट और खरगोन में अलग-अलग खेल आयोजित होंगे।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भोपाल में एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, शूटिंग, क्याकिंग-कैनोइंग, रोइंग, वॉलीबाल, जूडो और तैराकी के मुकाबले होना है।