Today

भू-माफियाओं ने वनाधिकार पट्टे की जमीन पर बनाई अवैध सड़क

Report by manisha yadav

धमतरी. जिले में मंगलवार को वन विभाग ने माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. भू-माफियाओं ने गंगरेल गांव में वनाधिकार पट्टे की जमीन पर अवैध सड़क बनाकर रिसोर्ट को मेन रोड से जोड़ दिया था. इस 7 मीटर चौड़ी और 70 मीटर लंबी सड़क पर डीएफओ के निर्देश पर धमतरी रेंजर ने बुलडोजर चलवा दिया. इसके बाद अब पट्टा धारक का पट्टा भी निरस्त करने की तैयारी है.

बता दें कि, धमतरी में अभी तक अवैध कॉलोनियां अवैध सड़कें राजस्व की जमीन पर बनती रही है, लेकिन अब भूमाफिया जंगल की जमीन तक पहुंच चुका है. हालांकि इस कार्रवाई से धमतरी के भूमाफियाओं में खलबली मची हुई है. अधिकारी ने बताया कि, जंगल की जमीन पर कोई अवैध काम नहीं होने दिया जाएगा.

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार द गंगरेल ग्रीन रिसॉर्ट जाने के रास्ते पर मुरुम डालकर अवैध रोड बना दिया गया था. वन विभाग के धमतरी रेंजर महादेव कन्नौजे ने बताया कि, यह जमीन वन विभाग की है, जिसे मरादेव निवासी नारद और कौशल्या बाई को जीवकोपार्जन के लिए वन अधिकार पट्टा दिया गया था. लेकिन वहां पर रोड बना लिया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए रोड को ध्वस्त किया गया है. इसके पूर्व में संबंधित व्यक्ति को तीन से चार बार नोटिस किया जा चुका था. लेकिन किसी प्रकार की जवाब तलब नहीं होने पर मंगलवार को कार्रवाई की गई है. साथ ही वन अधिकार पट्टा मालिकों को कहा गया है कि, वह वन विभाग के वन अधिकार पट्टा के तहत जीविकोपार्जन करें, अन्यथा पट्टा निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

बहरहाल इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप है. वन जमीन पर कब्जा कर अवैध रोड बनाने की शिकायतें बार-बार प्रशासन को मिलती है, लेकिन कागजी कार्रवाई तक सीमित रह जाती है. इस बार वन विभाग ने जो बुलडोजर चलाया है, उससे भूमाफियाओं में हड़कंप है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *