Today

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गयी कुष्ठ उन्मूलन जागरूकता रैली

Report by manisha yadav

कोण्डागांव, आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक चलाया जायेगा। इस दिशा में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. सिंग सहित स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गयी। इस जनजागरूकता अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा के दौरान सरपंचों के माध्यम से शपथ ग्रहण कराया जायेगा। वहीं जिले के सभी विकासखण्ड में रैली का आयोजन करने सहित स्कूलों में शपथ ग्रहण के माध्यम से कुष्ठ उन्मूलन का विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जिससे कुष्ठ रोगियों में भ्रम एवं भ्रांतियां मिट जाये और वे स्वयं आगे आकर अपना उपचार कराने के लिए प्रोत्साहित हो सकंे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *