Report by manisha yadav
नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर देश का खजाना चंद अरबपति दोस्तों पर लुटाने का आरोप लगाया है।
श्री केजरीवाल ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अहम मुद्दे पर आज एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जो केंद्र सरकार है, वह देश के चंद अरबपति दोस्तों पर सारा खजाना लुटा रही है। उन्होंने कहा कि पहले अपने अरबपति दोस्तों को कर्ज देते हैं, फिर माफ कर देते हैं। अभी तक करीब 500 अरबपति दोस्तों के 10 लाख करोड़ कर्ज माफ कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को कर्ज माफ करना है तो मध्यम वर्ग और किसान का माफ करे। मध्यम वर्ग साल में 12 लाख रुपये कमाता है और उसकी आधी कमाई अलग अलग प्रकार के टैक्स भरने में चला जाता है और बदले में उसे कुछ नहीं मिलता है।
उन्होंने किसी भी अरबपति के कर्ज को माफ ना करने की माँग की है। उन्होंने कहा, “मैंने हिसाब लगाया है, अगर अमीरों का लोन माफ न किया जाए तो टैक्स की दरें आधी हो जाएंगी। जीएसटी आधी हो सकती है और खाने के समान पर लगने वाली जीएसटी को भी माफ किया जा सकता है।”