Today

नक्सलीयो द्वारा हत्या को लेकर सक्ती शहर में निकाली मसाल रैली

Report by manisha yadav

सक्ती. भाजपा नेताओं की नक्सलीयो द्वारा हत्या को लेकर युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी जिला सक्ती के द्वारा अग्रसेन चौक सक्ती में 12 फरवरी रविवार को मौन धरना देकर नगर के कचहरी चौक से हॉस्पिटल रोड, हटरी रोड़,नवधा चौक में मशाल जुलूस निकाला कांग्रेस की भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े । सक्ती थाने पहुंच कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा । भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण कांत चंदा एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष लोकेश साहू की अगुवाई में भाजपाइयों के द्वारा धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया राज्य सरकार की विफलता और नाकामी के चलते पिछले 1 महीने के अंतराल में बस्तर संभाग के बस्तर, उसुर, नारायणपुर व बारसुर के चार भाजपा नेताओं स्व बुधराम कटराम, स्व नीलकंठ , स्व सागर साहू ,रामधर अलामी की निर्मल हत्या कर दी गई। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णा चंदा ने कहा भूपेश सरकार की अकर्मणता के चलते बस्तर सहित पुरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है लगातार सुनियोजित ढंग से भाजपा नेताओं को टारगेट कर उनकी निर्मल हत्या की जा रही है कांग्रेस सरकार की चुप्पी कहीं ना कहीं गहरी साजिश की ओर इशारा कर रही है आगे भाजपा जिला महामंत्री गंगन जयपुरिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इशारों पर हमारे बस्तर संभाग के अनेक पूर्व नेताओं की सुरक्षा कहीं कम की जा रही है तो कहीं हटा दी गई है जगदलपुर में आबकारी मंत्री के ठुमके पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए युवा मोर्चा अध्यक्ष लोकेश साहू ने कहा के लखमा आबकारी नहीं ठुमका मंत्री है बस्तर के आदिवासियों की मौत के बीच वह जशन मना रहे हैं उन्होंने कहा है कि झीरम कांड में अपने आदमियों को मरवा चुके हैं भाजपा के लोगों की राजनीतिक हत्या पर खुशी मना रहे हैं महामंत्री टिकेश्वर गवेल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का यही चरित्र है जनता जनार्दन के दरबार में जल्द फैसला होगा। मुख्य रूप से उपस्थित जिला कोषाध्यक्ष राम नरेश यादव, अंकित अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, टिकेश्वर बनाफर,गोपाल गौतम,वेद देवांगन, सत्यनारायण चंदा,राजकमल राठौर, विक्रम प्रताप सिंह, योगेश साहू, मनीष,श्याम नायक, धर्मेन्द्र,तुलेश, प्रकाश, भूपेश तिवारी,हष आदि कार्यकर्ताओं उपस्थित थे