Report by manisha yadav
रायपुर। महापौर मीनल चौबे ने 15 वें वित्त आयोग मद के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में बी टी, पेवर कार्य, उद्यानों, ड्रेन कव्हर के कार्यो, 2 डी व 3 डी पेंटिंग कार्य के सभी प्रगतिरत कार्यो की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त कर उसकी विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी प्रगतिरत कार्यो को तेज गति से करवाकर तय समयसीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। महापौर ने बैठक में अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदों को कार्यो की जानकारी देकर उनसे समन्वय बनाकर 15 वें वित्त आयोग मद में सभी प्रगतिरत विकास कार्यो को सतत मॉनिटरिंग करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, मुख्य अभियंता यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा जुनियर, सहायक अभियंता सोहन गुप्ता, उप अभियंता अर्जिता दीवान, नेहा गुप्ता, रमेश पटेल शामिल थे।