Today

मोदी ने की पद्म पुरस्कारों से सम्मानित व्यक्तियों के जीवन को जानने, प्रचारित करने की अपील

नयी दिल्ली . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से पद्म अलंकरण से विभूषित व्यक्तियों के जीवन को विस्तार से जानने, समझने और उसको दूसरों से साझा करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि पद्म पुरस्कारों से सम्मानित व्यक्तियों का जीवन प्रेरणादाई है।
श्री मोदी ने प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में रविवार को इस बात का भी उल्लेख किया कि अब ये पुरस्कार किस तरह, सांस्कृतिक संरक्षण, लोक-कला और संस्कृतियों के संरक्षण जैसे कार्य में लगे दूरदराज के लोगों को भी दिए गए हैं।
इसी संदर्भ में उन्होंने कांकेर मेल लकड़ी पर नक्काशी करने वाले श्री अजय कुमार मंडावी और श्री गढ़चिरौली के प्रसिद्ध झाडीपट्टी रंगभूमी से जुड़े श्री परशुराम कोमाजी खुणे, पूर्वोत्तर क्षेत्र में संस्कृत के संरक्षण को जीवन का हिस्सा बना चुके सर्वश्री परशुरामकुईवांगबे निउमे , विक्रम बहादुर जमातिया और करमा वांगचुक जैसे कई पुरस्कार विजेताओं का उल्लेख किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *