Today

मोदी सरकार का तोहफा: ₹5 लाख लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी जानकारी

Report by manisha yadav

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने छोटे कारोबार को बढ़ावा देने के लिए पिछले 10 साल में कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं। इसके तहत आप ना सिर्फ स्किल डेवलपमेंट के लिए सरकार से मदद ले सकते हैं बल्कि लोन के लिए भी मुद्रा जैसी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस बार के आम बजट में सरकार ने क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने का भी ऐलान किया है। इसके लिए कौन लोग अप्लाई कर सकेंगे। आइए जान लेते हैं।

क्या कहा था वित्त मंत्री ने

बीते एक फरवरी को आम बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड माइक्रो यानी सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपये की सीमा वाले विशेष कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड शुरू करेंगे। उन्‍होंने आगे बताया कि पहले वर्ष में 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे।

कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

इसके लिए सबसे पहले उद्यम पोर्टल- msme.gov.in. पर विजिट करें। यहां आपको सेक्शन Quick Links पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Udyam Registration पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यहां आपको विस्तार से रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट और एलिजबिलिटी के बारे में जानकारी भी मिल जाएगी। इस हिसाब से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्टर्ड माइक्रो उद्यमों के लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा है।

बजट में हुए थे ये भी ऐलान

सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को ₹5 करोड़ से बढ़ाकर ₹10 करोड़ कर दिया गया है। जिससे पांच वर्षों में ₹1.5 लाख करोड़ का अतिरिक्त क्रेडिट संभव हो सकेगा। वहीं, 27 प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में लोन के लिए 1% की कम शुल्क के साथ स्टार्टअप का गारंटी कवर ₹10 करोड़ से दोगुना कर ₹20 करोड़ हो जाएगा। इसके अलावा निर्यातक एमएसएमई को बढ़े हुए गारंटी कवर के साथ ₹20 करोड़ तक के सावधि ऋण से लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *