रायपुर। मौदहपारा निवासी स्व मोहम्मद रशीद की पत्नी हज्जन फैमुननिशा का मंगलवार को रात 10 बजे इंतेकाल हो गया। वे 90 वर्ष की थीं। वे स्व मोहम्मद अख़्तर, स्व मोहम्मद सरवर, छत्तीसगढ़ के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर तथा मोहम्मद असग़र की माता थीं। उन्हें कल बुधवार दोपहर 1 बजे मौदहापारा क़ब्रिस्तान में सपुर्दे ख़ाक किया जाएगा।शवयात्रा मौदहापारा स्थित निवास से निकलेगी
मंत्री मोहम्मद अकबर को मातृशोक
