Report by manisha yadav
छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता सागर साहू की नक्सलियों ने गोली मारकर कर हत्या कर दी है। नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में शुक्रवार की रात नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। सागर साहू अपने आवास पर टीवी देख रहे थे इसी दौरान अचानक नक्सली घर के अंदर घुस आए और सागर साहू की सर में गोली मार दी।
नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर ही दिया। घटना रात आठ बजे के आस-पास की बताई जा रही है। बीजेपी नेता सागर साहू अपने घर में बैठकर टीवी देख रहे थे उन्हें नक्सली हमले का कोई अंदेशा नहीं था तभी नक्सलियों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और उनके सिर पर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।
इलाज के दौरान बीजेपी नेता सागर साहू की मौत
गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी सागर साहू के घर पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सागर साहू को मृत घोषित कर दिया।
हत्यारों की तालाश के लिए इलाके में छापेमारी
घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। इस संबंध में जानकारी देते हुए नारायणपुर SP पुष्कर शर्मा ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस हत्याराओं की तालाश में जुट गई है। इलाके में छापेमारी भी का जा रही है।पुष्कर शर्मा ने बताया कि सागर साहू द्वारा हाल ही में नक्लियों द्वारा किसी धमकी शिकायत नहीं मिली थी पुलिस हर एंगल से घटना की पड़ताल कर रही है।