Today

हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियां संवरेंगी, ओपी ने दिए आदेश

Report by manisha yadav

रायगढ़। हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियां एक बार बन जाने के बाद उसमें दोबारा झांका भी नहीं जाता। इन कॉलोनियों में कई कमियां होने के बावजूद सुधार नहीं होते। इसलिए अब आवास व पर्यावरण तथा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ऐसी कॉलोनियों का चेहरा बदलने का आदेश दिया है। शहर में स्थित कॉलोनियों में ऐसे कामों के प्रस्ताव बनाने का आदेश दिया गया है। एक के बाद एक रायगढ़ जिले में कई अहम काम होते जा रहे हैं। शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, सौंदर्यीकरण के लिए नए-नए काम मंजूर किए जा रहे हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अब हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों को संवारने पर ध्यान दिया है।

पिछले दिनों उन्होंने आदेश दिए हैं कि शहर में हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों में पार्किंग, गार्डन, नाली आदि के लिए छोड़ी गई भूमि का उपयोग किया जाए। बचे हुए निर्माण वहां प्राथमिकता से कराए जाने हैं। कई कॉलोनियों में नाली का निर्माण नहीं हुआ है जिसकी वजह से जलभराव की समस्या होती है। इसी तरह गार्डन की जमीन पर भी अतिक्रमण किया गया है। कॉलोनी के अंदर रिक्त पड़ी जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया है। रिक्त जमीनों को मुक्त करवाकर उन पर निर्माण किया जाएगा।

जल्द मिलेगी अनुमति
हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों में हालत खराब है। कई कॉलोनियों में रोड उखड़ चुकी है। नाली का निर्माण भी नहीं किया गया है। जहां नाली बनी भी है तो पानी निकासी का रास्ता ही नहीं है। गार्डन तो डेवलप ही नहीं किया गया है। इसलिए ओपी चौधरी ने ऐसे कामों के लिए प्रस्ताव बनाकर देने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *