Today

नौकरी की तलाश कर रहे इंजीनियरों के लिए अवसर: PHE विभाग में 128 उप अभियंताओं की भर्ती

Report by manisha yadav

रायपुर । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) ने उप अभियंताओं की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के तहत 118 पद सिविल ब्रांच में और 10 पद मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल ब्रांच में भरे जाएंगे। हालांकि, इस प्रक्रिया में केवल डिप्लोमा धारकों को आवेदन की पात्रता दी गई है, जिससे बीई डिग्रीधारी लगभग एक लाख इंजीनियर भर्ती से बाहर हो जाएंगे।

डिप्लोमा धारकों को ही मिलेगा मौका
वित्त विभाग की अनुमति के बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 128 सब-इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। विज्ञापन के अनुसार, केवल तीन साल के डिप्लोमा धारक उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे।

बीई डिग्रीधारियों को झटका
अब तक प्रदेश सरकार के अन्य विभागों और निर्माण एजेंसियों में सब इंजीनियर पदों के लिए डिप्लोमा के साथ बीई डिग्रीधारियों को भी आवेदन की अनुमति दी जाती रही है। तकनीकी दक्षता के लिहाज से डिग्रीधारियों को अधिक सक्षम माना जाता है, लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया में उन्हें बाहर कर दिया गया है।

भर्ती को लेकर इंजीनियरों में असंतोष
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी इस विज्ञापन पर बीई डिग्रीधारी अभियंताओं में असंतोष है। उनका मानना है कि वे डिप्लोमा होल्डर्स की तुलना में अधिक योग्य होते हैं और उन्हें भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *