Today

पीएम मोदी ने अडानी से जुड़े एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया

Report by manisha yadav

नई दिल्ली. संसद में अपने डेढ़ घंटे के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अडानी से जुड़े सवालों का जवाब नहीं देने को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री उनकी (अडानी) की रक्षा कर रहे हैं। राज्यसभा से लेकर लोकसभा तक कांग्रेस हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी समूह को लेकर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग कर रही है। 

कांग्रेस ने पीएम से पूछे थे सवाल

इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह से जुड़े मामले का हवाला देते हुए मंगलवार को लोकसभा में आरोप लगाया था कि 2014 में केंद्र की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी के आने बाद ऐसा ‘असली जादू’ हुआ कि आठ वर्षों के भीतर उद्योगपति गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया था कि मौजूदा सरकार के दौरान नियम बदलकर हवाई अड्डों के ठेके अडानी समूह को दिए गए।

अडानी को बचा रहे पीएम- राहुल

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से अडानी से जुड़े कई सवाल पूछे थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी आज अपने भाषण के दौरान अडानी से जुड़े आरोपों पर जवाब दे सकते हैं। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने जो वक्तव्य दिया उसमें सच्चाई नहीं थी और वह उद्योगपति गौतम अडानी का बचाव कर रहे हैं। उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाषण में सच्चाई नहीं है। अगर (अडानी) मित्र नहीं हैं तो यह कह देते कि जांच होगी।’’

“ये बहुत बड़ा घपला है।”

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘शेल कंपनियां और बेनामी संपत्तियां राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय हैं। भारत के बुनियादी ढांचे से जुड़ा विषय हैं। ये बहुत बड़ा घपला है। इस बारे में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री उनका (अडानी) बचाव कर रहे हैं। मैं समझता हूं। इसका कारण है।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि दुनिया में कोरोना महामारी सहित अनेक संकटपूर्ण हालात के बीच देश को जिस तरह से संभाला गया, उससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है एवं पूरे विश्व में भारत को लेकर सकारात्मकता, आशा और भरोसा है। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए विपक्षी कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *