52 जुमा, एक होली वाला बयान देकर चर्चा में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी शनिवार को अलग ही रंग में नजर आए। मौका, पुलिसवालों की होली का था। एसपी श्रीश चंद्र के कार्यालय परिसर में पानी से भरे गड्ढे में पुलिसवालों ने जमकर होली खेली और एक-दूसरे को रंगों से सराबोर कर खूब मस्ती की। इस दौरान सीओ अनुज चौधरी भी रंगों से सराबोर और मस्ती करते नज़र आए। साथी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ उन्होंने जमकर होली का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने डांस भी किया। बहजोई पुलिस लाइन में भी संभल के पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली।
बता दें कि होली से पहले संभल सीओ का एक बयान काफी सुर्खियों में रहा था। इसमें उन्होंने कहा था कि जुमा तो साल में 52 बार आता है लेकिन होली साल में एक ही बार आती है। यदि किसी को रंग से परहेज है तो उस दिन घर से नहीं निकले। अपने इस बयान को लेकर सीओ अनुज चौधरी विपक्षी दलों के नेताओं के निशाने पर आ गए थे। उन्होंने उनकी जमकर आलोचना के साथ-साथ कार्रवाई की भी मांग की थी जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक इंटरव्यू में उनका बचाव करते दिखे थे। उन्होंने कहा था कि सीओ ने कुछ भी गलत नहीं कहा है।
रंगों संग छाई होली की उमंग, निकाला चौपाई जुलूस
संभल में होली का त्योहार सौहार्द, उल्लास और परंपरा के रंगों से सराबोर रहा। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक, हर जगह होली का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कहीं रंग-गुलाल की बौछारें हुईं तो कहीं परंपरागत जुलूसों ने माहौल में उमंग घोल दी। शुक्रवार की सुबह शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत तरीके से होलिका दहन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। बच्चों और युवाओं ने सुबह से ही रंग-गुलाल और पानी की बौछारों के साथ उत्सव का आनंद लिया। शहर में होली का पारंपरिक चौपाई जुलूस शुक्रवार को बॉक्स फॉर्मेट में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया। जुलूस के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। जुलूस के दौरान आगे, पीछे और दोनों ओर आरएएफ, पीएसी और पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था।
होली जुलूस में गूंजे सीओ अनुज जिंदाबाद के नारे
उधर, संभल में शुक्रवार को होली के जुलूस के दौरान उस वक्त नया मोड़ आ गया जब लोगों ने सीओ अनुज चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए। अचानक गूंजे इन नारों से माहौल में उत्साह देखने को मिला। नारों को सुनते ही सीओ अनुज चौधरी ने स्वयं लोगों से संयम बरतने और ऐसे नारों से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार सौहार्द और भाईचारे का है। इसमें किसी भी प्रकार के नारेबाजी से बचना चाहिए।
