Report by manisha yadav
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 मार्च को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक वे छत्तीसगढ़ में पूरे 3 घंटे रहेंगे। इस दौरान वे बिलासपुर जिले के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहभट्टा ग्राम में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2.45 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे, फिर हेलीकॉप्टर से मोहभट्टा जाएंगे। यहां दोपहर 3.45 से शाम 5 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। बिलासपुर से रायपुर लौटकर देर शाम 5.45 बजे नई दिल्ली रवाना होंगे। राज्य शासन ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।