Report by manisha yadav
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस कुछ समय पहले ही एक साल की हुई है. प्रियंका ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया था. लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ. देसी गर्ल की बेटी का चेहरा सामने आ गया है और उसकी तसवीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फोटोज देखकर यूजर्स मालती के क्यूटनेस में खो गए है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की तसवीरें सामने आई है. इसे इंस्टाग्राम पर bollyarab.fan नाम के इंस्टा पेज ने शेयर किया है. दरअसल, प्रियंका अपने पति और सिंगर निक जोनास और उनके भाइयों केविन और जो जोनास ब्रदर्स के हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम समारोह में शामिल हुई. इस दौरान स्टारकिड व्हाइट टॉप, क्रीम स्वेटर और मैचिंग शॉर्ट्स में काफी क्यूट लगी.
प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती की पहली सार्वजनिक उपस्थिति को लेकर काफी उत्साहित थी. उन्होंने निक का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें भी मालती का चेहरा दिख रहा है. मालती अपनी मां की गोद में बैठी नजर आई. एक्ट्रेस इस दौरान ब्राउन बॉडीकॉन ड्रेस में काफी स्टनिंग लगी. कुछ समय पहले वोग मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि कि उन्होंने सरोगेसी का सहारा क्यों लिया. देसी गर्ल ने कहा था, मुझे मेडिकल प्रॉब्लम थी, यह एक आवश्यक कदम था, और मैं बहुत आभारी हूं कि मैं उस स्थिति में थी, जहां मैं यह कर सकी. हमारी सरोगेट इतनी उदार, दयालु, प्यारा और मजाकिया थी. उसने छह महीने तक हमारे लिए इस अनमोल उपहार का ख्याल रखा.