Today

राहा को आलिया और रणबीर के गाने ही पसंद, लेकिन शाहरुख खान का गाना सुनकर जताई यह प्रतिक्रिया

Report by manisha yadav

आलिया भट्ट जबसे मां बनी हैं उनकी बातों में ज्यादातर जिक्र राहा का होता है। राहा बड़ी हो रही है और आलिया धीरे-धीरे उसे फिल्मी दुनिया से वाकिफ करा रही हैं। रीसेंट पॉडकास्ट में आलिया ने बताया कि राहा ने जब शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें का गाना सुना तो उसे लगा कि यह उसकी मम्मी या पापा रणबीर का गाना है। बाद में आलिया ने बताया कि गाना शाहरुख का है, जिसे वह अभी जानती तक नहीं।

जब राहा ने सुना शाहरुख का गाना

आलिया भट्ट जय शेट्टी के पॉडकास्ट पर थीं। वहां उनसे पूछा गया कि क्या राहा आलिया और रणबीर की फिल्में देखती है? इस पर आलिया बोलीं, ‘पूरी फिल्म देखने के लिए वह अभी बहुत छोटी है। वह मेरे और रणबीर के कई गाने देखती है। अब हम उसे दूसरे लोगों के गाने भी दिखाने लगे हैं। मुझे लगता है कि वह सोचती है कि सारे गाने हम लोगों के ही हैं। एक दिन एक गाना चल रहा था। यह शाहरुख खान की मूवी मोहब्बतें का गाना था, आंखें खुली हो या हों बंद। मैं कुछ डांस स्टेप्स कर रही थी इतने में राहा बोली, ‘ममा आपका गाना?’ तो मैंने कहा, नहीं। तो बोली, ‘ममा, ये पापा का गाना है?’ मैंने कहा नहीं, ये शाहरुख खान का गाना है।’

राहा को दिखाना चाहती हैं ये फिल्में

इस इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि वह राहा को अपनी फिल्में हाइवे, राजी और ब्रह्मास्त्र पार्ट वन दिखाना चाहती हैं। आलिया बोलीं कि उन्होंने कोई ऐसी मूवी नहीं की है जो बच्चे पसंद करें। अब बेसब्री से ऐसी फिल्म की तलाश में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *