Today

रायपुर : आज कांग्रेस ने निकली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी…

रायपुर। भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकली गयी । पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस आज अभियान की शुरुआत की गई । इसके लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा तो पीसीसी चीफ मोहन मरकाम रायपुर में मोर्चा संभालेंगे। प्रदेश सरकार के कार्यों को लेकर जनता के बीच कांग्रेस जाएगी। केंद्र सरकार की विफलताओं को कांग्रेस कार्यकर्ता गिनाते हुए नजर आएंगे.

बता दें कि, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा रायपुर के गांधी मैदान से शुरू हुई । प्रदेश पर्यवेक्षक अरुण यादव और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम व प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे महापौर एजाज ढेबर विधायक कुलदीप जुनेजा छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल पंकज शर्मा सभापति प्रमोद दुबे बंगाल प्रभारी फहीम खान शेख इमरान सत्तार चौहान कांग्रेस नेता गण पार्षद गण ब्लॉक अध्यक्ष सभी कांग्रेसी पद अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पहले दिन कांग्रेस नेता 12 किलोमीटर पैदल चलें, केंद्र सरकार की गलत नीतियों महंगाई बेरोजगारी के बारे चर्चा करेंगे। लोगों से हाथ मिला कर राज्य सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी देंगे। ये यात्रा विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों तक जाएगी। राहुल गांधी का नफरत छोड़ो भारत जोड़ों का संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *