Matura Reporter
हरदोई: समता शर्मा अनुभवी अपराधिक की वकील है। व पूर्व में अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी सदस्य रही है। समता शर्मा का कहना है कि चाहे आप पर किसी व्यक्ति के खिलाफ अपराध (जैसे हमला या हत्या), संपत्ति के खिलाफ अपराध (जैसे दुकानदारी या चोरी), या किसी अन्य अपराधिक अपराध का आरोप लगाया गया हो, एक अपराधिक वकील मदद कर सकता है। हरदोई में एक अनुभवी कोर्ट मैरिज वकील को किराए पर लेना कोर्ट मैरिज और मैरिज रजिस्ट्रेशन से निपटने के दौरान मन की शांति पाने का सबसे अच्छा तरीका है। पेशेवर मार्गदर्शन और/या विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत कोर्ट मैरिज और हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के तहत विवाह के पंजीकरण, और मामले जैसे फौजदारी, दीवानी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम, उपभोक्ता फोरम, लेबर कोर्ट, कोर्ट मैरिज व परिवारिक मामले आदि में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हरदोई में 10 से 5 डीएम कोर्ट के सामने कलेक्ट्रेट कंपाउंड में भी आकर संपूर्ण मामलों में परामर्श ले सकते हैं।