Report by manisha yadav
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 10 दिन में ही 400 करोड़ के करीब पहुंच गई है। वहीं वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 700 करोड़ से अधिक का हो चुका है। फिल्म वीकडेज में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है।
कितनी हो गई पठान की कमाई
25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। फिल्म ने बंपर ओपनिंग के बाद उससे भी मोटी कमाई की। वहीं फिल्म वीकडेज में भी उतना कलेक्शन कर रही है, जितना बीते कई सालों में कई बड़ी फिल्मों ने वीकेंड में किया। फिल्म ने 10वें दिन Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक 13-15 करोड़ के बीच की कमाई की है। हालांकि ये अर्ली ट्रेंड है। फिल्म की कुल कमाई करीब 380 करोड़ रुपये हो गई है।
पहला दिन: 57 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 70.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 39.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 53.25 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 60.75 करोड़ रुपये
6वां दिन: 26.50 करोड़ रुपये
7वां दिन: 21 करोड़ रुपये
8वां दिन: 18.25 करोड़ रुपये
9वां दिन: 15.65 करोड़ रुपये
10वां दिन: 13-15 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड)
डंकी और जवान के लिए एक्साइटिड फैन्स
शाहरुख की मोस्ट अवेटिड और कमबैक फिल्म पठान ने धमाका कर दिया है। पठान के बाद शाहरुख खान, फिल्म डंकी और जवान में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे।जिससे हाल ही में शाहरुख का लुक लीक हो गया है और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।