Today

जया किशोरी और बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री की शादी की अटकलों के बीच सामने आई शर्त

Report by manisha yadav

विवादों में घिरने के बाद बागेश्वर वाले धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री सुर्खियों में बने हुए हैं। कथित चमत्कार और अब उसके बाद साध्वी जाया किशोरी से शादी को लेकर धीरेन्द्र शास्त्री एक बार फिर लाइम लाइट में आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि शादी के बारे में अबतक कोई पुष्टि नहीं हुई है। लोग दोनों को हिन्दू संत होने के नाते एक दूसरे से जोड़ रहे हैं। बागेश्वर वाले धीरेन्द्र शास्त्री की छवि चमत्कारी और अलौकिक शक्तियों वाले बाबा के रूप में है वहीं जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक के तौर पर फेमस हैं। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर उनके करोड़ों समर्थक हैं। दोनों सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए देश भर में फेमस हो चुके हैं। जिसके बाद अब उनकी शादी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। 

दोनों ने बताया सच

शादी के बारे में मीडिया से सवाल किये जाने पर जया किशोरी और धीरेन्द्र शास्त्री ने सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि शादी से पहले दोनों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी न करने का मन बनाया है। दोनों की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब न मिलने से चर्चाओं का बाजार गरम है। मीडिया के सवालों और एक दूसरे से नाम जोड़े जाने पर दोनों में से किसी ने कोई स्पष्ट इनकार नहीं किया है। 

जया किशोरी ने रखी ये शर्त

इसी बीच सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जया किशोरी के पुराने वीडियो की क्लिप का एक हिस्सा वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी शादी को लेकर एक शर्त रख रही हैं। उन्होंने कहा है कि वो उस व्यक्ति से शादी करेंगी जो उनके मां-बाप को जिंदगी भर साथ रख सके। हालिया जया किशोरी ने शादी को लेकर मीडिया से यही बात कही थी लेकिन बागेश्वर वाले धीरेन्द्र शास्त्री से शादी पर अबतक उन्होंने कुछ साफ नहीं किया है। अब जया किशोरी की इस शर्त को लेकर चर्चा हो रही है और कयास लगाए जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *