Today

दिल्ली में आयुष्मान भारत का विस्तार, 35 वां राज्य बनकर सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा

Report by manisha yadav

नयी दिल्ली. केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को दिल्ली में लागू करने के लिए शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने दिल्ली सरकार के साथ एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना को लागू करने वाली दिल्ली 35 वां राज्य बन गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की उपस्थिति में यहां इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए गये।
इस अवसर पर केंद्रीय कॉर्पोरेट मामले तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी उपस्थित थे। दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज, प्रवीण खंडेलवाल, कमलजीत सहरावत, मनोज कुमार तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी तथा योगेंद्र चंदोलिया भी उपस्थित रहे।
हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आयुष्मान भारत में दिल्ली राज्य को शामिल करना एक प्रमुख मुद्दा था।
श्रीमती गुप्ता ने कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली में लगभग 6.54 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। योजना के लिए कार्ड वितरण 10 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रत्येक परिवार को प्रत्येक वर्ष पांच लाख रुपये का लाभ अतिरिक्त रूप से देगी।
समझौते पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अपर सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.एस. चांगसन और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव डॉ. एस.बी. दीपक कुमार के बीच हस्ताक्षर किए गए।
श्री नड्डा ने कहा कि 50 करोड़ लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाया गया है। आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित 36 लाख फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों को इस योजना और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के अंतर्गत लाया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगभग 4.5 लाख परिवारों के छह लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को पांच लाख रुपए का अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवा लाभ मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *