Today

रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद, ज्वेलरी शॉप से 60 लाख की रकम लूट ले गए बदमाश

Report by manisha yadav

झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. पुलिस को खुली चुनौती देते हुए तीन हथियारबंद अपराधियों ने मांडर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर मिशन चौक स्थित शंकर एंड संस ज्वेलर्स नामक दुकान में हथियार के दम पर 6 मिनट के अंदर 60 लाख से ज्यादा की रकम लूट ली.

हालांकि, लूट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लूटपाट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मांडर थाना की पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी भी की, मगर अपराधी वारदात को अंजाम देकर भागने में सफल रहे. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुट गई है.

घटना के बाद खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें मांडर और मैक्लुस्कीगंज समेत अन्य थानेदारों को भी इस एसआईटी टीम में शामिल किया गया है. वहीं, शंकर एंड संस ज्वेलर्स के संचालक अभय कुमार सोनी ने बताया कि वह दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान हेलमेट पहने दो अपराधी उनकी दुकान के अंदर घुसे, उन्होंने जैसे ही दोनों लोगों को हेलमेट उतारने की बात कही. इतना सुनते ही अपराधियों ने उन पर पिस्टल तान दी और जेवरात की लूट करने लगे .

अपराधियों ने मोबाइल भी छीन लिया

घटना के वक्त दुकान में दो व्यापारी भी चांदी का जेवर देने आए थे. अपराधियों ने उनका भी मोबाइल छीन लिया और दुकान में मौजूद सभी गहनों को एक बैग में भरवा कर हथियार लहराते हुए बाहर निकल गए. जबकि तीसरा अपराधी बाइक स्टार्ट कर पहले से ही सड़क पर खड़ा था. पूरी लूटकांड की घटना को महज 6 मिनट के अंदर अपराधियों ने अंजाम दिया है .

लूटपाट को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई

दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर 60 लाख से ज्यादा की लूटपाट की घटना की जानकारी के बाद इलाके में दहशत फैल गई. दुकान के बाहर सैकड़ों स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. संचालक अभय कुमार सोनी के द्वारा मांडल थाने में लूटपाट को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

जेवर दुकान संचालक अभय कुमार सोनी ने पुलिस को बताया है कि अपराधियों ने हथियार के बल पर सोने के गले के कई सेट इसके साथ ही नाक , कान , हाथ आदि के करीब 1 किलो सोने के जेवर, चांदी के लगभग 7 किलो जेवर इसके साथ ही नगद 30हजार नगद और 70 हजार मूल्य के उसका आईफोन और दुकान में मौजूद दो अन्य लोगों के मोबाइल को भी लुटेरों ने लूट लिया है. लूटे गए सामान का आकलन किया जा रहा है अब तक मिली जानकारी के अनुसार 60 लाख से ज्यादा की लूट हो चुकी है.