Report by manisha yadav
सीमलेस स्टील सिलेंडर बनाने वाली कंपनी Everest Kanto के शेयरों की गुरुवार को जबरदस्त डिमांड देखने को मिली। इस वजह से शेयरों में 10% तक की तेजी आई।
सीमलेस स्टील सिलेंडर बनाने वाली कंपनी Everest Kanto के शेयरों की गुरुवार को जबरदस्त डिमांड देखने को मिली। इस वजह से शेयरों में 10% तक की तेजी आई। बीएसई इंडेक्स पर कारोबार के दौरान यह शेयर 74.65 रुपये के हाई लेवल और 67.35 रुपये के लो लेवल तक गया। बता दें कि बीते 15 फरवरी यानी बुधवार को ही शेयर के भाव 66.05 रुपये के लेवल तक गए थे, जो 52 वीक का निचला स्तर है। 28 मार्च 2022 को शेयर के भाव 249.75 रुपये पर थे। यह 52 वीक का उच्चतम स्तर है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैपिटल 805 करोड़ रुपये है।
एक साल से दबाव में शेयर
बीते एक साल से Everest Kanto का शेयर निगेटिव रिटर्न दे रहा है। निवेशकों को इस अवधि में 69.27 फीसदी का नुकसान हुआ। वहीं, छह महीना पहले निवेशकों को 41.08 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिला। बीते एक महीने की बात करें तो -24.33 फीसदी का नुकसान हुआ है।
कैसे थे तिमाही नतीजे
हाल ही में Everest Kanto ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री 44.73% घटकर 256.38 करोड़ रुपये रह गई। वहीं, एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 463.89 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी। हालांकि, दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 129% कम हुआ है। दिसंबर 2021 की तिमाही में 60.17 करोड़ रुपये का लॉस था, जो अब घटकर 17.45 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी के बारे में
Everest Kanto सीमलेस स्टील सिलेंडर का निर्माण करती है। यह इंडस्ट्रियल, मेडिकल फूड एंड बेवरेज के लिए सिलेंडर बनाती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, एथिल क्लोराइड, एथीलीन, हैलोन, हीलियम, MCO2, मीथेन समेत कई गैस के लिए सिलेंडर बनाई जाती है।