Today

ये 5 कंपनियां देने जा रही हैं डिविडेंड, Ex-Dividend डेट आज, यहां जानें सभी डीटेल्स

नई दिल्ली. अगर आप भी किसी डिविडेंड देने वाले स्टॉक पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास मौका आज (23 फरवरी 2023) शानदार मौका है। शेयर बाजार में 5 कंपनियां ऐसी हैं जो गुरुवार को स्टॉक मार्केट में एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेंगी। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में – 

1- मेट्रोपोलिस हेल्थ 

इस कंपनी ने 10 फरवरी को डिविडेंड देने का ऐलान किया था। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड देगी। बता दें, बुधवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 1355.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 

2- किर्लोस्कर ऑयल 

बुधवार को किर्लोस्कर के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर 3.80 प्रतिशत टूटने के बाद 319 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। इस कंपनी के प्रदर्शन पर आज सभी की निगाहें रहेंगी। किर्लोस्कर ऑयल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी अपने निवेशकों को एक शेयर पर 2.5 रुपये का डिविडेंड देगी। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट आज यानी गुरुवार को तय किया गया है। 

3- सुप्रजित इंजीनियरिंग लिमिटेड 

बुधवार को इस कंपनी के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। कंपनी स्टॉक मार्केट में 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 350 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। बता दें, सुप्रजित इंजीनियरिंग लिमिटेड ने एक शेयर पर 1.05 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 फरवरी 2023 तय हुआ था। 

4- प्रेमको ग्लोबल लिमिटेड 

यह कंपनी अपने निवेशकों को एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देगी। 10 फरवरी को शेयर बाजार को दी जानकारी में प्रेमको ने बताया था कि कंपनी के बोर्ड ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 फरवरी 2023 तय किया है। बता दें, बुधवार को कंपनी के शेयर 1.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 363 रुपये के लेवल पर बंद हुए। 

5- एनसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड 

शेयर बाजार में आज एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करने वाली कंपनियों की लिस्ट में आखिरी नाम एनसीएल इंडस्ट्रीड लिमिटेड है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 1.5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *