Report by manisha yadav
बीते दिन शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान, 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई और उसके बाद मेकर्स की ओर से ऐलान किया गया कि 17 फरवरी को पठान डे मनाया जाएगा और फिल्म के टिकट सिर्फ 110 रुपये में मिलेंगे। पठान मेकर्स के इस फैसले से कार्तिक आर्यन स्टारर शहजादा पर असर पड़ सकता था। लेकिन उसके पहले बीती रात कार्तिक ने क्यूट वीडियो शेयर कर फैन्स को एक पर एक टिकट का तोहफा दिया है। कार्तिक इस वीडियो में बच्चे संग बात करते दिख रहे हैं।
क्या है कार्तिक आर्यन का वीडियो
कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक फनी और क्यूट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कार्तिक ने एक छोटे से बच्चे के वीडियो को रीमिक्स किया और उससे बात करते नजर आए। बातों बातों में कार्तिक बता रहे हैं कि 17 फरवरी की एडवांस बुकिंग पर एक पर एक टिकट फ्री है। वहीं बच्चे से बात करते हुए वो कहते हैं- ‘गानें का नाम डायपर ढीला नहीं है, कैरेक्टर ढीला है। कल शहजादा देखने आ रहा है न। एक पर एक टिकट फ्री है। अरे एक्शन कॉमेडी है, हॉरर कॉमेडी नहीं। डरने का नहीं.. इस बार एक्स्ट्रा डायपर कैरी करना, कहीं हंसते हंसते गीला न हो जाए।’
क्या है पठान डे
शाहरुख खान और पठान के मेकर्स ने शहजादा और एंट मैन 3 को टक्कर देने का मास्टर प्लान बनाया है। 17 फरवरी को पठान के टिकट्स सस्ते कर दिए गए हैं और फिल्म को आप सिर्फ 110 रुपये में देख पाएंगे। यानी वो तमाम लोग जो शाहरुख खान के जबरा फैन हैं या फिर अभी तक किसी वजह से पठान नहीं देख पाए, वो कल इस मौके को नहीं छोंडेगे। ऐसे में रिलीज के 24वें दिन फिल्म का कलेक्शन तगड़ा हो सकता है। हालांकि अब शहजादा की एक पर एक टिकट फ्री से शायद कलेक्शन में कुछ फेरबदल देखने को मिले।
रीमेक है शहजादा
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन के साथ ही शहजादा में कृति सेनन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। शहजादा, अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है और ये पहले 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पठान के तूफान के चलते फिल्म को आगे बढ़ाया गया।