कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में समस्त शासकीय कार्यालयों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने के निर्देश दिए है साथ-साथ ही शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की परिधि के भीतर तंबाकू उत्पाद विक्रय केंद्र को हटाना सुनिश्चित करनें एवं कोटपा के तहत चालानी कार्रवाई के लिए अंतर्विभागीय समन्वय स्थापना पर विशेष ध्यान देने कहा है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू उत्पाद का प्रयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष के आयु वर्ग के शाला प्रवेशी बच्चों द्वारा तंबाकू का वर्तमान में उपयोग किया जा रहा है। युवा वर्ग में तंबाकू का इस प्रकार का इस्तेमाल चिंता का विषय है जिसके प्रति लोगों में जागरूकता लाना आवश्यक है। इसी कड़ी में आगामी 17 मार्च को तंबाकू उत्पाद निषेध अभियान दिवस के रूप में मनाया जाना है। जिसके अंतर्गत स्कूल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे तथा दिशा निर्देश के अनुरूप शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान घोषित किया जाएगा।
तंबाकू उत्पाद निषेध अभियान दिवस 17 को
