Today

पाकिस्तान में ट्रेन अगवा कांड: बलूच बंदूकधारियों ने 450 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बनाया, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Report by manisha yadav

पाकिस्तान में जफ्फार एक्सप्रेस ट्रेन पर मंगलवार को बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, बलूच बंदूकधारियों ने करीब 450 यात्रियों को बंधक बना लिया है। ट्रेन के ऊपर गोलीबारी भी की गई, जिसमें ड्राइवर समेत कई लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत की यह घटना है। प्रांत की राजधानी क्वेटा में रेलवे के सीनियर अधिकारी मुहम्मद काशिफ ने बताया, ‘बंदूकधारियों ने ट्रेन में सवार 450 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया है।’

जफ्फार एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन जब बलूचिस्तान में कच्छी जिले के माच टाउन के आब-ए-गुम इलाके में पहुंची, तभी उस पर हमला हुआ। करीब 6 बंदूकधारियों ने रेलगाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इसने कहा कि उन्होंने ट्रेन पर सवार लोगों को बंधक बना लिया है, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।

‘आपातकालीन कदम’ उठाने के निर्देश

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, ‘क्वेटा से पेशावर जा रही जफ्फार एक्सप्रेस ट्रेन पर पीरोकानरी और गदालार के बीच भीषण गोलीबारी की सूचना है।’ उन्होंने कहा कि गोलीबारी एक आतंकवादी घटना हो सकती है। इसे लेकर जांच चल रही है। बलूचिस्तान प्रांत की सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को ‘आपातकालीन कदम’ उठाने का निर्देश दिया है। प्रांतीय सरकार के एक बयान के अनुसार, सिबी अस्पताल में इमरजेंसी लगा दी गई है। एम्बुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। हालांकि, पथरीले इलाके के कारण अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रेन में करीब 500 यात्री थे सवार

रेलवे कंट्रोलर मुहम्मद काशिफ ने कहा कि 9 डिब्बों वाली इस ट्रेन में लगभग 500 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा, ‘ट्रेन को टनल नंबर 8 के पास सशस्त्र लोगों ने रोक दिया। यात्रियों और स्टाफ से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’ बयान में आगे कहा गया, ‘रेलवे विभाग ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर अधिक ट्रेनें भेजी हैं। घटना के पैमाने और आतंकी तत्वों की संभावना का आकलन किया जा रहा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *