Report by manisha yadav
खरगोन. मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के झिरन्या थाना क्षेत्र के मुंडिया के समीप भगोरिया में शामिल होकर लौट रहे आदिवासियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गये।
खरगोन जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी राम नरेश शर्मा ने बताया कि कल रात घटना में बिस्टान थाना क्षेत्र के महारेल निवासी 45 वर्षीय गोरेलाल की मृत्यु हो गई जबकि गांव के पूर्व सरपंच समेत पांच अन्य लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महारेल के पूर्व सरपंच केरु भील ने बताया कि 8 लोग खंडवा जिले के नेपानगर में आयोजित भगोरिया देखकर अपने गांव महारेल व रास गांगली लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम मुंडिया के समीप उनके जीप वाहन का टायर फट गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।